रांची, 11 फरवरी: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। इन परीक्षाओं में 7 लाख 83 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। काउंसिल ने दावा किया है कि स्वच्छ एवं कदाचार रहित माहौल में परीक्षा के लिए सभी आवश्यक बंदोबस्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग जैक के हेडक्वार्टर में बनाए गए कंट्रोल रूम से की जा रही है। जिला मुख्यालयों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
मैट्रिक की परीक्षा के लिए राज्य भर में 1297 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 789 केंद्रों पर ली जा रही है। मैट्रिक में 4 लाख 33 हजार 890 और इंटरमीडिएट में 3 लाख 50 हजार 138 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने कहा है कि परीक्षा प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की अनियमितता की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।
मंगलवार को पहली पाली में मैट्रिक में आईआईटी और अन्य व्यावसायिक विषयों की परीक्षा सुबह 9.45 पर शुरू हुई। दूसरी पाली में दो बजे से 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट के तीनों संकायों के वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया गया है। ये परीक्षाएं तीन मार्च तक चलेंगी। लिखित परीक्षाओं के बाद 4 मार्च से विद्यालयों में प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी।
रांची स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा शुरू हो गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक जिले में परीक्षा प्रक्रिया पर निगरानी के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है। जिलों के उपायुक्त, एसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अफसर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है।
परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो कॉपी, प्रिंटिंग और साइबर कैफे की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
1 comment
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.